vko';d funsZ'k

1. महाविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक विधार्थी अपना स्वयं का पूर्व में दिया गया ईमेल ऐड्रेस भरेंगे,प्रवेशार्थी महाविद्यालय प्रवेश आवेदन पत्र में विश्वविद्यालय Web Registration में भरे गये अपने मोबाइल नंबर को भरेंगे या अपने पिता / माता / कानूनी संरक्षक का मोबाइल नंबर फार्म में भरेंगे। अपने सभी प्रमाण पत्र जो आवेदन पत्र के साथ आवश्यक हैं, को सही प्रकार से अपलोड करेंगे।

2. महाविद्यालय प्रवेश आवेदन पत्र एवं पंजीकरण शुल्क रूपये 252 /- (250+2) निर्धारित है। इसका ऑनलाइन भुगतान रुपे कार्ड /UPI के माध्यमसे किये जाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क / प्रभार देय नहीं है। अन्य माध्यमों से किये किये गये भुगतान पर लगने वाला शुल्क / प्रभार प्रवेशार्थी द्वारा दिया जावेगा।

3. बिना Web Registration या अधूरी या गलत सुचना देने पर फार्म स्वत: निरस्त माना जावेगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व स्वयं प्रवेशार्थी का होगा।

4. प्रवेश आवेदन सम्बन्धी किसी भी समस्या के लिए केवल विधालय Helpline Number (+91)-8755831323 पर सम्पर्क करेंगे।


आवेदन-पत्र का भुगतान केवल UPI या रुपे कार्ड से ही स्वीकार होगा।

अन्य माध्यम से भुगतान करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।

izkpk;Z




Note: Please contact to college window.